चंद साल ज़िन्दगी
एक और दिन उधार का
एक दिन इंतजार का
एक लम्हा बेमिसाल सा
एक और दिन उधार का
एक दिन इंतजार का
एक लम्हा बेमिसाल सा
छोटे मोटे ख्वाब और
रंग बिरंगी तितलियां
बादलों वाली रात और
कडकतीं हुई बिजलियां
रंग बिरंगी तितलियां
बादलों वाली रात और
कडकतीं हुई बिजलियां
मैं चलूँ , तुम चलो
मांजिलें बस एक ही
वही ज़िसपे सब चलें
वो चले बस अवशान ही
मांजिलें बस एक ही
वही ज़िसपे सब चलें
वो चले बस अवशान ही
ऐसी बात ना करें
चलो चल के देख लें
क्या पता इस दौड में
हम एक बार जीत लें
चलो चल के देख लें
क्या पता इस दौड में
हम एक बार जीत लें
मोम का है दिल मगर
आग वाला रास्ता
चल सको तो चल पड़ो
कल का क्या वास्ता
आग वाला रास्ता
चल सको तो चल पड़ो
कल का क्या वास्ता
ज्यों दिन गुज़र रहा
कहानियां बन रहीं
ओढ़ के खामोशियां
सर्द रात यह गुज़र रही l
कहानियां बन रहीं
ओढ़ के खामोशियां
सर्द रात यह गुज़र रही l
No comments:
Post a Comment